नई दिल्ली/नोएडा: आगामी 9 अक्टूबर को नोएडा में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी की ओर से पार्टी संस्थापक कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर दलित प्रेरणा स्थल में आगामी 9 अक्टूबर को बड़ा आयोजन किया जाएगा. इसमें मेरठ, सहारनपुर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश से सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश के बाद कार्यकर्ताओं ने इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. आयोजन में बड़ी संख्या में गाड़ियों के शामिल होने को लेकर ट्रैफिक विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है.
जानें क्या होगा ट्रैफिक में बदलाव: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल के यातायात का दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा होने पर नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं-4 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर-18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर डीएनडी, फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के पास यातायात दबाव होने की स्थिति में सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर गाड़ियों को डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.