पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह भी शामिल हुए.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान से हो सीधी लड़ाई की मांग - पुलवामा
नई दिल्ली: पुलवामा में जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसी दौरान दिल्ली में लोग जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मयूर विहार में कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. केंद्र सरकार रणनीति बना रही है. जवानों का बदला लिया जाएगा. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भी सरकार से पाकिस्तान से सीधी लड़ाई की मांग की. आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो चुके हैं.