नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में शेर-ए-पंजाब होटल के पास कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर फेज दो थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जेएनयू कैंपस में बाइक दुर्घटना, एक छात्र की मौत, 3 घायल
पुलिस को दी गई शिकायत में हरदोई निवासी संजय सिंह ने बताया कि उनका भाई रणजीत सिंह ममूरा में रहते थे. 27 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे वह बाइक पर सवार होकर काम से जा रहे थे. ए व बी ब्लॉक चौराहे पर शेर-ए-पंजाब होटल के निकट कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रणजीत के बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.