पीड़ित पत्रकार अमरजीत सिंह नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम नजर आ रहे हैं. राजधानी के आईटीओ चूंगी के पास अपने बेटे साथ बाइक से जा रहे एक पत्रकार की गर्दन चाइनीज मांझे से उलझकर कट गई. हालांकि इसमें पत्रकार की जान बच गई और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार अमरजीत सिंह परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के गुरु अंगद नगर में रहते हैं. उनका बेटा क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा है. सुबह जब वह अपने बेटे को लेकर क्रिकेट क्लब जा रहे थे, कि इसी दौरान आईटीओ चुंगी के पास उन्हें एहसास हुआ कि उनकी गर्दन किसी धारदार चीज से कट गई है. वह दर्द से कराहने लगे और बाइक खड़ी कर वहीं बैठ गए. उनके बेटे की नजर चाइनीज मांझे पर पड़ी.
उसने तुरंत पिता के गले में लिपटा चाइनीज मांझा हटाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते बाइक रोक दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अमरजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करें. इससे किसी की जान भी जा सकती है. किसी के घर का चिराग उजड़ सकता है और किसी के सिर से मां-बाप का साया उठ सकता है.
बहरहाल, अमरजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि राजधानी में चाइनीज मांझा बेचना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद पतंग उड़ाने में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. दिल्ली पुलिस के लाख दावे के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाया जा सका है.
ये भी पढे़ेंः