दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 3 हजार जवानों के सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार - Baba Bageshwar In Delhi

Baba Bageshwar In Delhi: आज से बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में लगने जा रहा है. जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में 3000 जवानों की तैनाती रहेगी. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में कौन तैनात रहेंगे, जानिए..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:31 AM IST

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्‍ली के सीबीडी ग्राउंड पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से 16, 17 और 18 दिसंबर को तीन दिवसीय श्री हनुमंत राम कथा का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन में करीब लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. शुक्रवार को डीसीपी रोहित मीणा कथा स्थल के सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग किया. रोहित मीणा ने बताया कि सीबीडी ग्राउंड में आयोजित होने जा रही कथा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, चप्पे, चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है, इसके अलावा सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

डीसीपी ने बताया कि, "सुरक्षा के मद्देनजर 3,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 10 टुकड़ी अर्धसैनिक बल को भी लगाया गया है, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को भी लगाया गया है, कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी, सामानों की भी स्कैनिंग की होगी."

कथा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बात करें तैयारियों और सुविधाओं की तो इस आयोजन के लिए तकरीबन 20 हजार स्क्वायर मीटर में जर्मन हैंगर की सहायता से भव्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी और भंडारे की भी व्यवस्था कि गई है. वहीं किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी.

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details