नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मोदीनगर इलाके से सामने आया है, जहां एक व्यापारी का अपहरण करने का प्रयास किया गया. व्यापारी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी दहशत में है.
गाजियाबाद में व्यापारी के अपहरण का प्रयास, CCTV फुटेज सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज - एसीपी ज्ञान प्रकाश राय
Attempt to kidnap businessmen in Ghaziabad: गाजियाबाद में व्यापारी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
Published : Dec 13, 2023, 6:26 PM IST
दरअसल, व्यापारी अचल सिंघल बुधवार को अपनी दुकान पर जा रहे थे. उसी दौरान एक गाड़ी आई और उनका अपहरण करने का प्रयास किया. सीसीटीवी में गाड़ी को देखा जा सकता है, जिसने उन्हें ओवरटेक किया. व्यापारी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. ऐसे में माना जा रहा कि बदमाशों ने फिरौती के लालच में अपहरण का प्रयास किया है. व्यापारी को गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया गया था. उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई है.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक, अचल सिंघल दुशांतपुरा थाना मोदीनगर के रहने वाले हैं. उनके द्वारा थाना मोदी नगर पर यह सूचना दी गई कि सुबह लगभग 9 बजे जब वह अपने घर से अपनी दुकान की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में वैगर आर कार सवार 3 व्यक्तियों ने उनका अपहरण करने का प्रयास किया. सूचना के आधार पर पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है. अभी तक घटना में शामिल 2 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है. जल्द पूरी घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.