दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मुझे हर रिश्ता निभाना आता है', कुछ ऐसा है कांग्रेस का 'लवली' मेनिफेस्टो

अरविंदर सिंह लवली ने मेनिफेस्टो में हर वर्ग के लिए वादे किए हैं. जिनमें अहम बिंदु पूर्वी दिल्ली का विकास, न्यूनतम आय योजना, हर घर-स्वच्छ जल, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सम्मान और आरक्षित रोजगार, प्रदूषण कंट्रोल, सीलिंग से निजात और महिला सुरक्षा है.

By

Published : May 8, 2019, 5:16 PM IST

Updated : May 8, 2019, 9:41 PM IST

अरविंदर सिंह लवली ने जारी किया मेनिफेस्टो

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में महिलाओं को 33% आरक्षण देने के साथ, लोगों को बेहतर रोजगार और न्यूनतम वेतन देने का वादा किया गया है. मेनिफेस्टो जारी करते वक्त लवली ने कहा कि हमने अपने वादे पहले भी निभाएं हैं और आगे भी हम निभाएंगे.

अरविंदर सिंह लवली ने जारी किया मेनिफेस्टो

अरविंदर सिंह लवली ने मेनिफेस्टो में हर वर्ग के लिए वादे किए हैं. जिनमें अहम बिंदु पूर्वी दिल्ली का विकास, न्यूनतम आय योजना, हर घर-स्वच्छ जल, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सम्मान और आरक्षित रोजगार, प्रदूषण कंट्रोल, सीलिंग से निजात और महिला सुरक्षा है.

मेनिफेस्टो में गरीबों को पक्का मकान, साफ-सफाई की बेहतर सुविधा देने के वादे किए गए हैं. लवली के मेनिफेस्टो में गौर करने वाली बात ये है कि मेनिफेस्टो की टैग लाइन है- 'मुझे हर रिश्ता निभाना आता है'.

'मुझे हर रिश्ता निभाना आता है', कुछ ऐसा है कांग्रेस का 'लवली' मेनिफेस्टो

बता दें कि नई दिल्ली के ऑटो टैक्सी यूनियन और तमाम जो छोटे-मोटे रोजगार वाले लोग हैं, पहले ही अरविंदर सिंह के फेवर में खड़े नजर आ रहे हैं. अरविंदर सिंह लवली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के यातायात को बेहतर बनाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया.

लवली ने कहा कि जब हम सरकार में थे तो हमने साढे तीन हजार बसें खरीदी थी. अभी तक वही बसें चल रही हैं. ऐसे में दिल्ली डीटीसी को और बसों की जरूरत है.

अरविंदर सिंह लवली ने जारी किया मेनिफेस्टो

पानी की समस्या
लवली ने बातचीत के दौरान बताया कि पानी की समस्या यहां एक बहुत बड़ी समस्या है. जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया. जब मैं यहां पर चुनकर आऊंगा तो इन सभी चीजों का समाधान निकाल लूंगा.

गाज़ीपुर डंपिग ग्राउंड की समस्या
गाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड भी यहां की एक बहुत बड़ी समस्या है. लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, लोग यहां बहुत परेशान हैं. यहां तक कि लोगों का सांस लेना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है. एमसीडी की तरफ से भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. ऐसे में हमें जरूरत है गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड को बंद करके वहां पर सफाई करने की.

मेट्रो के विस्तार की जरूरत
लवली ने ये भी कहा कि मेट्रो तो पूरी दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी है, उसके विस्तार के लिए भी हम लोग काम करेंगे.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. एक तरफ बीजेपी के गौतम गंभीर हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली, जिन्होंने बुनायादी सुविधाएं और महिला सुरक्षा जैसे बड़े वादे अपने मेनिफेस्टो में किए हैं. जबकि AAP की ओर से आतिशी मैदान में है जो लगातार शिक्षा के क्षेत्र में ग्राउंड पर काम करती रही हैं. आतिशी के चुनाव प्रचार में प्रकाश राज और स्वरा भास्कर जैसे बॉलीवुड स्टार भी मशक्कत कर रहे हैं. अब ईस्ट दिल्ली सीट किसकी होगी ये जानने के लिए 23 मई तक का इंतजार करना होगा.

Last Updated : May 8, 2019, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details