नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने ईस्ट आजाद नगर स्थित नगर निगम स्कूल में अपना वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने किया जीत का दावा इस मौके पर अरविंदर सिंह लवली ने जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. दोनों उमीदवार जनता तक नहीं पहुंचे.
लवली ने दावा किया कि वह पूर्वी दिल्ली के रहने वाले है और यहां की जनता उन्हें की जीत दिलाएगी.
लवली ने कहा कि 2015 में चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर भी नहीं रहें है. लवली ने कहा कि बीजेपी ने मौजूदा सांसद महेश गिरी का इसलिए टिकट काटा क्योकि वह लोगों के बीच नहीं जाते थे और वही काम गौतम गंभीर कर रहें है.
लवली ने कहा कि बीजेपी ने मौजूदा सांसद महेश गिरी का इसलिए टिकट काटा क्योकि वह लोगों के बीच नहीं जाते थे और वही काम गौतम गंभीर कर रहें है. लवली की पत्नी ने भी लवली की जीत का भरोसा जताया है.