दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Action Against Traffic Rule Breakers: नोएडा में 74 दिन में काटे गए डेढ़ लाख से ज्यादा चालान, डीसीपी ने कही ये बात - नोएडा की ताजा खबरें

नोएडा में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पिछले ढाई महीनों में लगभग 1 लाख 60 हजार चालान काटे जा चुके हैं. इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

DCP Traffic anil kumar yadav
DCP Traffic anil kumar yadav

By

Published : Mar 21, 2023, 3:21 PM IST

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में ट्रैफिक नियमों का किस हद तक लोगों के द्वारा पालन किया जाता है, इसका उदाहरण महज ढाई महीने में देखने को मिला है. यहां ट्रैफिक विभाग ने 74 दिनों के भीतर डेढ़ लाख से अधिक चालान काटे गए हैं, जिसमें सबसे अधिक बिना हेलमेट वाहन चलाने के चालान काटे गए हैं. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने यह जानकारी ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने कहा कि आम जनता से मेरा कहना है कि सड़कों पर जब भी निकलें तो यातायात नियमों का पालन करने के साथ दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा दें. इसके माध्यम से ही यातायात बेहतर बनाया जा सकता है.

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक चलान किया गया है. पिछले साल इसी समयावधि में लगभग 1 लाख चालान किए गए थे, जबकि इस साल लगभग 1 लाख 60 हजार चालान काटे गए. उन्होंने बताया कि नो पार्किंग में खड़ी 20,124 गाड़ियों का चालान किया गया.

वहीं बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के 1,007 चालान, बिना बीमा के 2,630 चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 4,598 चालान, ओवरस्पीडिंग के 23,843 चालान, बिना हेलमेट के 59,432 चालान, बिना सीट बेल्ट के 5,853 चालान, तीन सवारी के 2,624 चालान, मोटरसाइकिल पर फोन का प्रयोग करने के लिए 2,079 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने के लिए 13,719 चालान, रेड लाइट जंप करने वालों के 8,514 चालान, काली फिल्म वाली गाड़ी के 416 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 127 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 5,190 चालान के साथ अन्य 3,107 चालान किए गए हैं. देखा जाए तो इसमें कुल 1,58,675 किए गए.

उन्होंने बताया कि सीज किए गए वाहनों की संख्या करीब 1,836 है. इसमें बस, ट्रक, कार, ऑटो, ई-रिक्शा, जुगाड़ वाहन, मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से लोगों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, उसी आधार पर ट्रैफिक चालान भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा , पुलिस ने थमाया 24000 का चालान

उन्होंने कहा कि मेरा आम जनता से निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करें. जिस किसी के भी द्वारा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसके साथ सख्ती की जाएगी. इसमें चालान करने के साथ गाड़ी सीज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. किसी भी हाल में नियम तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, चालान की कार्रवाई ऑनलाइन के साथ मैनुअल तरीके से भी की जा रही है. वहीं जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-नोएडा ट्रैफिक विभाग का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर विशेष अभियान, कट सकता है चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details