नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में ट्रैफिक नियमों का किस हद तक लोगों के द्वारा पालन किया जाता है, इसका उदाहरण महज ढाई महीने में देखने को मिला है. यहां ट्रैफिक विभाग ने 74 दिनों के भीतर डेढ़ लाख से अधिक चालान काटे गए हैं, जिसमें सबसे अधिक बिना हेलमेट वाहन चलाने के चालान काटे गए हैं. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने यह जानकारी ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने कहा कि आम जनता से मेरा कहना है कि सड़कों पर जब भी निकलें तो यातायात नियमों का पालन करने के साथ दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा दें. इसके माध्यम से ही यातायात बेहतर बनाया जा सकता है.
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक चलान किया गया है. पिछले साल इसी समयावधि में लगभग 1 लाख चालान किए गए थे, जबकि इस साल लगभग 1 लाख 60 हजार चालान काटे गए. उन्होंने बताया कि नो पार्किंग में खड़ी 20,124 गाड़ियों का चालान किया गया.
वहीं बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के 1,007 चालान, बिना बीमा के 2,630 चालान, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 4,598 चालान, ओवरस्पीडिंग के 23,843 चालान, बिना हेलमेट के 59,432 चालान, बिना सीट बेल्ट के 5,853 चालान, तीन सवारी के 2,624 चालान, मोटरसाइकिल पर फोन का प्रयोग करने के लिए 2,079 चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने के लिए 13,719 चालान, रेड लाइट जंप करने वालों के 8,514 चालान, काली फिल्म वाली गाड़ी के 416 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 127 चालान, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 5,190 चालान के साथ अन्य 3,107 चालान किए गए हैं. देखा जाए तो इसमें कुल 1,58,675 किए गए.