नई दिल्ली/नोएडा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के सभी ब्लॉक और नगर पंचायत से मिट्टी और चावल से भरे हुए कलश नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एकत्र किए गए. यह कलश 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत एकत्रित किए जा रहे हैं. कलश को 27 अक्टूबर को नोएडा से लखनऊ के लिए बस से रवाना किया जाएगा. कलश एकत्रित करने के बाद कला केंद्र में विभिन्न सभ्यता और संस्कृति से जुड़े नाट्यकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विभिन्न स्थानों से नोएडा पहुंचा अमृत कलश: जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम "वंदनोत्सव' का आयोजन गुरुवार को इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, नोएडा में किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त स्वयं सेवकों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को जनपद से राज्य स्तरीय लखनऊ में 27 अक्टूबर 2023 को प्रतिभाग कराया जायेगा और 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 को दिल्ली कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जाएगा.