दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Aazadi ka Amrit Mahotsava: विभिन्न स्थानों से नोएडा पहुंचा अमृत कलश, अमृत कलश वाटिका में 1500 कलश होंगे एकत्रित - aazadi ka amrit mahotsava

आजादी के अमृत महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए इंदिरा गांधी कला केंद्र में पूरे नोएडा से कलश एकत्रित किए जा रहे हैं. क्रेंद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लखनऊ में कुल 1500 कलश एकत्र किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:37 PM IST

अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देती अधिकारी

नई दिल्ली/नोएडा: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के सभी ब्लॉक और नगर पंचायत से मिट्टी और चावल से भरे हुए कलश नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एकत्र किए गए. यह कलश 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत एकत्रित किए जा रहे हैं. कलश को 27 अक्टूबर को नोएडा से लखनऊ के लिए बस से रवाना किया जाएगा. कलश एकत्रित करने के बाद कला केंद्र में विभिन्न सभ्यता और संस्कृति से जुड़े नाट्यकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विभिन्न स्थानों से नोएडा पहुंचा अमृत कलश: जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम "वंदनोत्सव' का आयोजन गुरुवार को इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, नोएडा में किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त स्वयं सेवकों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को जनपद से राज्य स्तरीय लखनऊ में 27 अक्टूबर 2023 को प्रतिभाग कराया जायेगा और 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 को दिल्ली कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Police Awareness Campaign: दिल्ली पुलिस ने निकाली 'मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा', लोगों को दिया खास संदेश

1500 कलश होंगे एकत्रित: जिला युवा कल्याण अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को नोएडा से पांच नगर पंचायत और तीन ब्लाक के लोग कलश यात्रा में शामिल होंगे, जो नोएडा से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कलश यात्रा नोएडा के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों से शुक्रवार को लखनऊ पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि जितने ब्लॉक और जितने नगर पंचायत है, उतने लोग और उतनी कलश नोएडा से जाएंगे. अमृत कलश वाटिका लखनऊ में 825 विकास खंडों से करीब 1500 स्थान से मिट्टी भर कर कलश एकत्र होंगे. मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ं:उत्तर पूर्वी दिल्ली में "मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details