दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के सभी स्कूल बंद, GPA बोली- जांच प्रक्रिया पर दबाव बनाने के लिए शक्ति प्रदर्शन, दोषियों को मिले सख्त सजा

गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन(GPA) ने स्कूल बंद करने की घोषणा को शासन-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए शक्ति प्रदर्शन करार दिया है. GPA ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन पर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 11:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा की आत्महत्या प्रकरण को लेकर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों ने नाराजगी जाहिर की है. मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी से नाराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आठ अगस्त को प्रदेश के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है. गाजियाबाद में भी अभिभावकों के पास 8 अगस्त को स्कूल बंद करने को लेकर सूचना पहुंच रही है. स्कूलों की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यूपी के अन्य स्कूलों के साथ एकजुटता दिखाते हुए यहां के स्कूल भी बंद रहेंगे.

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन(GPA) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्कूल संगठनों द्वारा मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा को जांच प्रक्रिया पर दबाब बनाने के लिए शक्ति प्रदर्शन करार देते हुए छात्रा की मौत के दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

गाजियाबाद के सभी स्कूल बंद

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में स्कूल 3 दिनों के लिए बंद, 2 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले


GPA के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि आजमगढ़ में हरवंशपुर क्षेत्र के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन परिजनों को घंटों बरगलाता रहा. पुलिस प्रशासन को भी घटना की सूचना देर से दी गई. पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया. दोषियों पर सख्त करवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से जांच प्रक्रिया जारी है. एक स्कूल की घटना को लेकर प्रदेश के विभिन्न स्कूल एसोसिएशंस और फेडरेशंस की तरफ से स्कूल बंद रखना शासन- प्रशासन और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर दबाव बनाना है. इसी के तहत मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है.

GPA के मुताबिक इससे प्रतीत होता है कि स्कूल एसोसिएशंस और फेडरेशंस छात्रा की मौत के दोषियों को सजा से बचाने के लिए स्कूलो की लॉबिंग और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. जो मामले में शासन-प्रशासन पर दबाव बनान है जो न्याय पूर्ण नही है. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अनएडेड स्कूल एसोसिएशंस और स्कूल फेडरेशंस की मंगलवार को स्कूल बंद करने की घोषणा पर रोक लगा सख्त कार्यवाई सुनिचित करने की अपील की है. साथ ही छात्रा की मौत के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ की घटना के विरोध में आठ अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी और यूपी के सभी स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details