नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर पंप के नोजल को लगाकर उससे हवा भर दी गई, जिससे युवक के पेट में इतनी हवा भर गई कि पेट फट सकता था. युवक की हालत गंभीर है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वारदात एक पेट्रोल पंप पर हुई.
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है, जहां 19 वर्षीय युवक काम करता है. पेट्रोल पंप पर मोहित नाम का व्यक्ति भी काम करता है. बताया जा रहा है कि 25 फरवरी से ठीक 1 दिन पहले मोहित और पीड़ित युवक के बीच में कोई झगड़ा हुआ था. यह बात मामूली विवाद की थी, लेकिन आरोप है कि 25 फरवरी को मोहित ने 19 वर्षीय उस युवक को पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और उससे मारपीट करने के बाद एयर पंप के नोजल को उसके प्राइवेट पार्ट में लगाकर हवा भर दी, जिससे युवक के पेट में हवा भर गई. उसका पेट फटते फटते बचा. जाहिर है इसके बाद युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले में पीड़ित के भाई की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.