नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के अंतर्गत प्रायोरिटी सेक्शन का हाल ही में उद्घाटन किया गया और इसे 21 अक्टूबर से यात्री सेवा के लिए खोल दिया गया. पहले दिन 10 हजार से अधिक लोगों ने नमो भारत रैपिड रेल में सफर का आनंद लिया. एनसीआरटीसी ने यात्रियों और आरआरटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर के सरंक्षा और सुरक्षा के लिए साथ ही किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों की पहचान और बचाव के लिए आधुनिकम तकनीकों पर आधारित परिष्कृत सुरक्षा प्रणाली स्थापित की है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से भी लैस है.
ऐसा काम करेगी प्रणाली:दरअलल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी रखी जा रही है. यहां दो स्तरीय निगरानी सुनिश्चित की गई है. एक स्टेशन स्तर पर और दूसरा केंद्रीय स्तर पर. पूरे सिस्टम में कहीं, कोई भी संदिग्ध या गलत हरकत इन सीसीटीवी कैमरों में आसानी से कैद हो जाएगी. वहीं नमो भारत ट्रेनों में एआई से लैस 36 कैमरे लगाए गए हैं, जो किसी भी गलत हरकत, अनधिकृत प्रवेश, लावारिस सामान, भीड़भाड़ आदि के बारे में अलर्ट जारी करेंगे. इसपर एक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, चौबीसों घंटे यात्रियों की सुरक्षा पहलुओं की निगरानी कर रहा है और सभी सुरक्षा कर्मचारी इसके संपर्क में रहते हैं.
यहां भी एआई का इस्तेमाल:इन स्टेशनों में प्रवेश के समय यात्रियों की सुरक्षा जांच मल्टी जोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) द्वारा की जा रही है. डीएफएमडी यात्रियों की सिर से पैर तक पूरी जांच करता है, जो किसी भी संदिग्ध वस्तु को स्टेशन के अंदर पहुंचने से रोकेगा. इसके अलावा, स्टेशन में एंट्री पर बैगेज स्कैनर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की खूबी से लैस हैं, जो सभी प्रकार के सामान को आसानी से स्कैन करने में सक्षम हैं.