दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dogs Attack के बाद गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन - गाजियाबाद नगर निगम

दिल्ली एनसीआर में लोग पालतू कुत्तों के आतंक से हैं. कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. गाज़ियाबाद में बच्चों पर कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आईं तो गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) भी सख्त हो गया. कुत्तों के मालिकों पर अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं कराने को लेकर 5-5 हजार रुपये जुर्माना लगाया. उसके बाद से निगम में कुत्तों के पंजीकरण में तेजी से इजाफा (registration of dogs increased in Ghaziabad) हुआ है.

गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन
गाजियाबाद में तेजी से बढ़ा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन

By

Published : Sep 13, 2022, 12:26 PM IST

गाजियाबाद :दिल्ली एनसीआर में हाल के दिनों में पालतू कुत्तोंके लोगों पर हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले गाज़ियाबाद संजय नगर में पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. हमले भी बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया, चेहरे पर डेढ़ सौ टांके लगे. राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में कुत्ते ने लिफ्ट में मासूम बच्चे पर हमला किया. इस तरह की घटनाएओं लगातार सामने आने के बाद अब गाजियाबाद नगर निगम भी सख्त हो गया है. दोनों घटनाओं में यह देखने को मिला कि मालिकों ने अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं कराया था, जिसके बाद नगर निगम की ओर से कुत्ते के मालिकों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.


ये भी पढ़ें :-गाजियाबादः कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

सितंबर में 600 लोगों ने कराया कुत्तों का पंजीकरण : नगर निगम की सख्ती के बाद अब लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर में तकरीबन 600 लोगों ने अपने कुत्तों का पंजीकरण कराया है. पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह के मुताबिक, बीते दिनों हुई घटनाओं के बाद पंजीकरण में तेजी आई है. पंजीकरण कराने से पहले कुत्ते का वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होता है. नगर क्षेत्र में सर्वे कराकर कुत्तों की संख्या का पता लगाने की प्लानिंग चल रही है, जल्द सर्वे शुरू किया जाएगा. नगर क्षेत्र में तकरीबन 25 हजार पालतू कुत्ते हैं. जिनमें से तकरीबन 10 फीसद ही निगम में पंजीकृत हैं. पंजीकरण में तेजी लाने के लिए नगर निगम की ओर से योजना तैयार की जा रही है. जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं वहां नोटिस भेजकर जुर्माना लगाया जा रहा है.


टीकाकरण नहीं कराने से कुत्तों को भी रहता है बीमारियों का खतरा :डॉ अनुज के मुताबिक टीकाकरण नहीं कराने से सिर्फ कुत्ते के मालिक और आसपास के लोगों को ही नहीं बल्कि कुत्ते को भी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. निगम में पंजीकरण का शुल्क 200 रुपये रखा गया है. ऐसे पशु प्रेमी जो ऐसे कुत्ते जो बीमार हैं, जो पूरी तरह से चल फिर नहीं पाते हैं या फिर ऐसे कुत्ते जो देसी नस्ल के हैं (अधिकतम दो यानी कि एक पशुपालक केवल दो कुत्ते रख सकता है) उन्हें कोई पशु प्रेमी / डॉग्स लवर गोद लेता है, उनको अपने घर में पालतू कुत्ते की तरह रखता है तो उनके लिए रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निशुल्क है. उनके स्तर से ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग किया जाएगा और गाजियाबाद नगर निगम में आकर उन्हें संबंधित विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा लेकिन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में कुत्ता के भौंकने पर विवाद के बाद चली गाेली, पिता और दाे पुत्र जख्मी


ABOUT THE AUTHOR

...view details