नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में वकील पर चली गोली की घटना को लेकर सोमवार को जिला अदालतों में हड़ताल रही. इस दौरान सोमवार को वकीलों ने कड़कड़डूमा में भी हड़ताल रखी. अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक उन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होगी जिन्होंने गोली चलाई थी और एसीपी-डीसीपी का निलंबन नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगी.
कड़कड़डूमा अदालत में सोमवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल की. हाइकोर्ट का आदेश आने के बाद भी इस हड़ताल को जारी रखा गया है. शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी ने कहा कि इस मामले में अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. एक तरफा वकीलों को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वकीलों को चैम्बर में घुसकर पीटा गया. उन पर गोली चलाई गई. इसके बावजूद पुलिस पर कोई ठोस एक्शन नहीं हुआ.
पुलिसकर्मियों के गिरफ्तार होने तक जारी रहेगी हड़ताल
शाहदरा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल रउफ ने बताया कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वकील हड़ताल पर हैं. ये हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक वकीलों को इंसाफ नहीं मिलता. सबसे पहले उन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए जिन्होंने वकील पर गोली चलाई.