नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाफराबाद थाना क्षेत्र के मौजपुर में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जाफराबाद थाना पुलिस ने यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. जिले के डीसीपी जॉय टर्की ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजकर 42 मिनट पर होली चौक, विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली के पास एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के बारे में पीसीआर कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने यह पाया कि पीड़िता की वास्तविक आयु 22 वर्ष है और वह दिव्यांग है. युवती की मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई.
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह मौजपुर इलाके के एक मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है. पीड़िता के पिता ई-रिक्शा चालक हैं, जबकि उसकी मां गांधी नगर में एक जींस पैकिंग फर्म में कार्यरत है. उसका भाई शाहदरा में बीड़ी गुटखा की दुकान चलाता है. आरोपी उसी मंजिल पर किराए पर एक कमरे में रहता था. गुरुवार देर शाम वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान आरोपी ने उसे किसी बहाने से अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती की मां वापस लौटी तो उसने पूरी घटना बताई. इस बीच आरोपी वहां से फरार हो गया.