रिक्शा चालक को चाकू मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में टेल्को फ्लाईओवर के पास रिक्शा चालक को चाकू मारकर भाग रहे आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद हुआ. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के मोतिहारी के रहने वाले प्रभु के रूप हुई है.
पुलिस ने बताया कि घायल रिक्शा चालक का नाम अनिल सिंह है. आरोपी प्रभु उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था. रिक्शा चालक ने बताया की प्रभु उसके रिक्शा को धक्का मारकर भाग जाया करता था. ऐसा वह कई बार कर चुका था. शुक्रवार शाम अनिल रिक्शा पर सामान लोड कर टेल्को फ्लाईओवर के पास से गुजर रहा था. इस दौरान प्रभु उसके रिक्शा को धक्का मारकर फिर परेशान करने लगा.
इस बात का जब अनिल ने विरोध किया तो प्रभु ने चाकू निकालकर अनिल पर वार कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं आरोपी प्रभु को मौका ए वारदात से भागते हुए पास में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने देख लिया, जिसके बाद उन्होंने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभु बेरोजगार है और उसकी आजीविका का कोई स्त्रोत नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि वह पढ़ा लिखा नहीं है और आईएसबीटी, आनंद विहार के आसपास फुटपाथ पर रहता है.
यह भी पढ़ें-Fake Currency Gang Busted: नकली नोटों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 19 लाख मूल्य के भारतीय और 46 लाख मूल्य के नेपाली नकली नोट बरामद
यह भी पढ़ें-crime in delhi: तमिलनाडु से दिल्ली आकर करता था चोरी, हर महीने होटल में ठहरकर चोरी कर चला जाता था वापस