नई दिल्ली: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर अक्षरधाम के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. कई गाड़ियां आपस में टकराने के बाद एक-दूसरे पर चढ़ गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टकराई एक के बाद एक 7 गाड़ियां, 3 घायल - accident
जानकारी के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर के नजदीक हुए इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, हादसे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डीटीसी की क्लस्टर बस ने पीछे से एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. उसके बाद 7 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है.
घटना करीब साढ़े चार बजे की है. तेज रफ्तार डीटीसी क्लस्टर बस निजामुद्दीन ब्रीज से अक्षरधाम की तरफ आ रही थी. खेल गांव फ्लाईओवर के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. उसने सामने जा रही ऑटो में जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद कई गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो सवार उसमें फंस गए. आस-पास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो में फसे लोगों को बाहर निकला और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी गम्भीर हालात देखते हुए दो लोगों को एम्स अस्पताल में रेफेर कर दिया गया है.
घायलों कि पहचान आमिर, अखिलेश और चंदन के रूप में हुई है. घायल आमिर ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है.