नई दिल्लीः अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव (Mcd Election) की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरने में जुटी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) में ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
इसी बीच रविवार शाम कल्याणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम (Councilor Dhirendra Bunty Gautam) ने क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें. धीरेंद्र बंटी गौतम ने कल्याणपुर इलाके के बाजारों में घूम-घूम कर दुकानदारों से हस्ताक्षर करवाया. इस मौके पर बंटी गौतम ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) एमसीडी में लूटने के सिवाय कुछ काम नहीं किया.
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली सरकार की विफलता को नगर निगम चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस: इमरान मसूद
बीजेपी पर साधा निशाना