नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के मोदीनगर मेंबंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक शख्स की पहचान वहां पर काम कर रहे मजदूर के रूप में हुई है. आरोप है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां बंद पड़ी कपड़ा मिल की जर्जर दीवार के नीचे दब जाने की वजह से राहुल नाम के मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें राहुल दब गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ. यहां पर कुछ और निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दीवार गिर गई. हालांकि, परिजन यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि बंद पड़ी कपड़ा मिल में आखिरकार ऐसा कौन सा निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए बकायदा ठेकेदार के जरिए मजदूर को बुलाया गया था.