नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में घर के बाहर खेल रही एक बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गई. घर से थोड़ी दूरी पर उसका शव मिला. बच्ची की उम्र सिर्फ 6 साल बताई जा रही है. बच्ची के शरीर पर कई जगह ईंट से कुचले जाने के निशान मौजूद हैं. परिवार के मुताबिक उसके चेहरे पर भी ईटों से हमला किया गया है. बच्ची के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बच्ची के साथ आखिर क्या हुआ:मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गदाना का है. जहां पर 6 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची के पिता और मां काम पर गए हुए थे. बच्ची अपनी ताई के साथ ही दिन भर घर में रहती थी. बच्ची के अचानक गायब होने की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस को दी. इसी बीच पुलिस को पता चला है कि पास के एक खेत में एक बच्ची की लाश पड़ी है, सूचना पाकर घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने इलाके से सबूत एकत्रित किए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.