नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला तीन लोगों के साथ ठगी का है. साइबर ठग ने इन तीनों से कुल मिलाकर लगभग 17 लाख 88 हजार ठग लिए. इन तीनों में 2 ठगी ऑनलाइन नौकरी के नाम पर हुई है. तीसरी ठगी पैसा निकासी के द्वारा की गई है. महिला ने साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत की तो वहीं दो मामले सेक्टर-113 के थाने में दर्ज किए गए हैं.
महिला से ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 15 लाख ठगेःग्रेटर नोएडा की रहने वाली महिला से पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर साइबर ठगों ने 15 लाख ठगे. लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर महिला से इंटरनेट पर वीडियो को लाइक और साझा करने का टास्क दिया गया. यह ठगी टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश करने के नाम पर की गई. कई बार में खाते से रकम ट्रांसफर करने के बाद जब ठगों ने महिला पर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तो उसे ठगी की आंशका हुई.
नौकरी का झांसा देकर दो लाख की ठगीःसाइबर ठगों ने सेक्टर-73 के जयदेव को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर उससे दो लाख 25 हजार की ठगी कर ली. जयदेव ने शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके पास पार्ट टाइम नौकरी को लेकर एक मैसेज आया. वीडियो को लाइक और साझा करने का काम देने के बाद ठगों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया और प्रीपेड चरण के तहत रकम निवेश करा ली. प्रारंभिक चरण में ठगों ने कुछ मुनाफा भी दिया. ठगी की जानकारी होने के बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया
केवाईसी अपडेट के नाम पर उड़ाए पैसेःसाइबर ठगों ने रमेश तिवारी से अकाउंट का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 63 हजार 200 रुपये निकाल लिए. नोएडा के सेक्टर- 118 निवासी रमेश ने बताया कि 19 जुलाई को उनके फोन पर एक मैसेज आया और कहा गया कि वह अपने बैंक अकाउंट का केवाइसी अपडेट करवा लें. मैसेज में दिए गए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर केवासी अपडेट करने के बहाने उनके अकाउंट से 63 हजार की निकासी कर ली.