दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GNA: प्राधिकरण के दो दिनों के ड्रा में 290 आवेदकों को मिला अपना घर, प्राधिकरण को होगी 130 करोड़ रुपये की आमदनी - authority will earn Rs 130 crore

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दीपावली से पहले लगातार दो दिनों तक घरों का तोहफा आवेदकों को दिया. ड्रा के पहले दिन 77 और दूसरे दिन 213 आवेदकों को उनका घर मिला. ड्रा की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दीपावली से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 213 और आवेदकों को खुद के आशियाने का तोहफा दिया. गुरुवार को बिल्ड अप फ्लैटों का ड्रा किया गया. ड्रॉ के दूसरे दिन 213 आवेदकों को अपना घर मिला. इन 213 सफल आवेदकों में तीन दिव्यांग भी है. प्राधिकरण को इन फ्लैटों से बतौर भुगतान राशि करीब 53 करोड़ रुपए की आमदनी होगी. पहले दिन यानि बुधवार को हुए ड्रा में 77 सिंगल स्टोरी भवनों से प्राप्त होने वाली आमदनी को अगर जोड़ लिया जाए तो प्राधिकरण को लगभग 103 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे. दोनों दिनों के ड्रा को मिलाकर कुल 290 आवेदकों का ग्रेटर नोएडा में घर का सपना पूरा हो गया.

लगातार दो दिन हुआ ड्रा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रा निकाला गया. इस दौरान 77 आवेदकों का अपने घर बनाने सपना पूरा हो गया. उसके बाद गुरुवार को फ्लैटों का ड्रा निकाला गया, जिसमें 213 आवेदकों को घर बनाने का सपना पूरा हुआ. दीपावली से पहले प्राधिकरण ने दो योजनाओं के ड्रॉ निकालकर आवेदकों को दीपावली का तोहफा दिया है. बुधवार को 77 सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रा निकालने के बाद ड्रा के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को स्कूली बच्चों से नाम की पर्ची निकलवाई गई. ड्रा की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया.

ये भी पढ़ें:ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के कार्यालय से लाखों लोगों को मिलेगी सहूलियत, एसीईओ यहा करेंगी शिकायतों का निस्तारण

जल्द आवंटन पत्र होगा जारी: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ड्रॉ की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था. उन बच्चों ने ही आवेदकों के नाम व भूखंडों की पर्ची निकाल कर दी. ड्रॉ में सफल आवेदकों को जल्द प्राधिकरण द्वारा आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्ट अप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी. 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 2248 आवेदन प्राप्त हुए थे. प्राधिकरण द्वारा दो चरणों में इनका ड्रॉ कराया गया.

ये भी पढ़ें:GNA Providing Employment : युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिला रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details