दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सोमवार देर रात सेक्टर गामा वन गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. बदमाश को घायल अवस्था में (miscreant arrested in police encounter) इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 10:07 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा थाना बीटा 2 पुलिस सोमवार देर रात सेक्टर गामा वन गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में बदमाश को (miscreant arrested in police encounter) इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस गामा वन सेक्टर के गोल चक्कर पर चैकिंग का गई थी. जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में आशु उर्फ बिट्टू उर्फ हरेंद्र जिला हाथरस का रहने वाला बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किया.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, कॉन्स्टेबल भी जख्मी, अस्पताल में भर्ती

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश आशु नोएडा के चर्चित गैंग रितिक रोशन का सदस्य है. यह गैंग अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को कार में लिफ्ट दे कर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. बीते दिनों बीटा 2 थाना क्षेत्र के गामा वन सेक्टर के पास से बदमाशों ने एक व्यक्ति को अपनी वैगनआर कार में बिठा कर उनका मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 22 हजार नगद लूटा था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य रितिक रोशन और देवदत्त को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार बदमाश आशु पर थाना बीटा 2 में पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details