नई दिल्ली/नोएडा:एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दर्जनों छात्रों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली 25 हजार के इनामी महिला जालसाज को बुधवार को सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के मामले में वह लंबे समय से फरार चल रही थी. आरोपी महिला की पहचान गाजियाबाद की वैशाली पाल के रूप में हुई है. उसके गिरोह से जुड़े कई जालसाजों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. लंबे समय से फरार रहने पर सेंट्रल नोएडा पुलिस ने वैशाली पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.
थाना सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि गिरफ्त में आई महिला ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस ठगी से अर्जित संपत्ति का भी ब्यौरा जुटा रही है. महिला के खिलाफ संबंधित थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज था. महिला ने इस मामले में अपनी जमानत करा ली थी. थाने की टीम ने इसके बाद वैशाली और उसके गिरोह के अन्य जालसाजों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की.
इस बारे में जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि वैशाली एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों को झांसे में लेती थी और लाखों रुपये की रकम वसूलने के बाद ऑफिस और मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो जाती थी. उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के छात्रों के साथ भी उसने ठगी की है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी करने के साथ ही, न्यायालय से आदेश लेकर अवैध धन से बनाई गई संपत्ति को कुर्क करने की भी कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को अगवा कर पीटा