नई दिल्ली:दिलशाद गार्डन इलाके में अल्मुनियम तार की फैक्ट्री में निर्माण के दौरान हादसा हो गया. छत गिरने से चपेट में आए दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 मजदूर घायल हो गए.
घायलों का इलाज के लिए जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया.बता दें कि दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया में अल्मुनियम तार फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था.
फैक्ट्री के पुराने निर्माण को तोड़े बिना ही नया निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान पुरानी छत गिर गई. अचानक छत गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई.