नई दिल्ली: नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा निगम शिक्षकों के लिए '15 दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर' का समापन समारोह निगम प्रतिभा विद्यालय ओ ब्लॉक दिलशाद गार्डन में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु, उपमहापौर संजय गोयल समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें.
प्रशिक्षण शिविर में शाहदरा (उत्तरी क्षेत्र) के 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. इस शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद अब ये शिक्षक अपने-अपने निगम स्कूलों में छात्र-छात्रों को शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण देंगे. शिविर में शिक्षकों को नैतिक शिक्षा, आत्मरक्षा, जूडो-कराटे और योग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
'शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए कर रहे प्रयास'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अंजु ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने विद्यालयों में शिक्षा का स्तर और बेहतर करने लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि निगम विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिए जाने से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य बेहतर होगा जिससे उनका बौद्धिक विकास भी होगा.
जूडो-कराटे और योग का भी किया प्रदर्शन
शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ जूडो-कराटे, योग आदि का भी प्रदर्शन किया.
पूर्वी दिल्ली की महापौर ने कार्यक्रम को संबोधित कर नगर निगम विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा का प्रशिक्षण देने को विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में मौजूद रहें नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी.