नई दिल्ली:नोएडा में एक बार फिर कोविड-19 महामारी ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के भीतर जनपद में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है, जो दस दिन पहले 18 थी. अब इनमें से 32 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 6 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. जिसके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि,बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं कि मास्क लगाना अनिवार्य है. जिला अस्पताल में ही हर रोज 200 से ज्यादा ऐसे लक्षण वाले मरीज आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नए जिला अस्पताल के साथ सीएससी, भंगेल में भी कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों को कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि मरीजों की संख्या भले ही बढ़ी है, पर पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है. लोग कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें, तो एक बार फिर मरीजों की संख्या शून्य पर आ जाएगी.