नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को फिर से जिले में सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने के उद्देश्य से 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई. पुलिस के मुताबिक महज 8 घंटे चले इस अभियान में 37 वारंटी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं अगर पिछले हफ्ते के आंकड़ों को जोड़ दें तो 1 हफ्ते के भीतर अब तक 100 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा गया है. यह वह आरोपी हैं जो जिले में अपराध को बढ़ाने का काम कर रहे थे. आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से बदमाश शामिल हैं.
अलग-अलग अपराधों में शामिल थे यह आरोपी:गाजियाबाद धारा में धारा 144 को सख्ती से मनवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से हरकत में है. डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि 8 घंटे का एक अभियान चलाया गया जिसमें रविवार की शाम तक कुल 37 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. इनमें ज्यादातर वांछित आरोपी शामिल है, जो फरार चल रहे थे. इन पर हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जिला बदर आरोपी भी है जो जिला बदर होने के बावजूद जिले में रह रहा था. यही नहीं पुलिस ने अपने इंटेलिजेंस से पता लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र में ये आरोपी अपराध में इजाफा करने का काम कर रहे थे. वारंट जारी होने के बावजूद आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रखे थे. पुलिस का कहना है कि इस अभियान से अपराध में कमी आएगी.
ये भी पढ़े:नोएडा में मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने लिख दी गुम होने की तहरीर