दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अभी समय है आवाज सुन लो, वरना 100 शाहीन बाग और बन जाएंगे'

दिल्ली के तुर्कमान गेट पर CAA और NRC के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं का साथ देने योगेंद्र यादव पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग है.

Yogendra Yadav arrives at Turkman Gate to support women sitting on dharna against CAA and NRC
शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव

By

Published : Jan 27, 2020, 12:56 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:21 AM IST

नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ बीते कई दिनों से तुर्कमान गेट पर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे आज स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे. इससे पहले पूर्व IAS हर्ष मंदर ने भी तुर्कमान गेट आकर धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया था.

शाहीन बाग पहुंचे योगेंद्र यादव

महिलाओं को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश मे सैकड़ों शाहीन बाग है. दिल्ली में ही 10 जगहों पर शाहिन बाग है.

'100 शाहीन बाग बन गए'
उन्होंने कहा कि ओखला के शाहीन बाग के बारे में वो सोंचते थे कि इसे दबा देंगे, बदनाम कर देंगे ये मामला खत्म हो जाएगा लेकिन एक शाहीन बाग को दबाने के चक्कर मे 100 शाहीन बाग और बन गए.

योगेंद्र यादव ने कहा कि में प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री से कहना चाहता हूं कि अभी आवाज सुन लीजिए मामला सस्ते में निपट जाएगा आप को और देश को ज्यादा कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश मे महिलाएं धरने पर है और वो CAA के बारे में कह रही है कि ये नामंज़ूर है.

योगेंद्र यादव ने उदाहरण देकर CAA को समझाया और कहा कि ये नागरिकों में फर्क करने और किसी को मालिक और किसी को किराएदार बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि जिस-जिस के पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन है वो सब मकान मालिक है किरायेदार नहीं है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details