दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

थाली से सब्जी गायब! बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में सब्जियां हुई महंगी - दिल्ली

मॉनसून की बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में सब्जियां महंगी हो गई है. दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में सब्जियां हुई महंगी etv bharat

By

Published : Jul 24, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश आने के बाद से ही सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं. दिल्ली में भारी बारिश की वजह से बहुत-सी सब्जियों की फसलें खराब हो गई हैं. जिसकी वजह से सभी सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है.

बारिश के बाद महंगी हुई सब्जियां

खासतौर पर टमाटर और फूलगोभी के दामों में काफी उछाल देखा जा रहा है.

फूलगोभी 80 के पार
दिल्ली में फूलगोभी 80 रुपये प्रति किलो और टमाटर 60 रुपये प्रति किलो के पार जा चुका है. जिसकी वजह से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. वो अपनी मनपसंद की सब्जी नहीं खा पा रहे हैं.

ऐसे में ईटीवी भारत ने आम जनता से मिलकर उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किचन के बजट पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही आम आदमी की जेब भी ढीली हो रही है. पहले सब्जियां 30 से 40 किलो के भाव में मिल जाती थी, अब सब्जियों के दाम 50 रुपये किलो से ऊपर हो चुके हैं.

ऐसे मे लोगों ने सरकार से अपील की है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए जल्द से जल्द कोई कदम उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details