दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे झपटमार को उत्तम नगर पुलिस ने पहुंचाया जेल - Uttam Nagar police sent snatcher to jail

27 जनवरी को उत्तम नगर थाने में एक अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल छीन कर फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीटीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. पुलिस को आरोपी के अपने परिजनों से मिलने के लिए विकास नगर आने की सूचना मिली. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर उसे उत्तम नगर के विकास नगर से दबोच लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 4:32 PM IST

पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे झपटमार को उत्तम नगर पुलिस ने पहुंचाया जेल

नई दिल्ली: द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर झपटमार को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है, जो बार-बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में कामयाब हो रहा था. पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और लगातार उसकी खोजबीन करती रही और आखिरकार उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश महाजन के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के विकास नगर का रहने वाला है. इसके पास से छीना गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 27 जनवरी को उत्तम नगर थाने में एक अज्ञात शख्स द्वारा मोबाइल छीन कर फरार हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एसीपी डाबड़ी राजबीर सिंह लांबा और एसएचओ राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रितेश और कांस्टेबल जितेंद्र की टीम का गठन कर आरोपी की धर-पकड़ के लिए लगाया गया था.

ये भी पढे़ंः Kailash Gahlot बने केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में सबसे पावरफुल मंत्री, जानें क्यों

पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीटीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया और सूत्रों को सक्रिय कर आरोपी की पहचान और उसके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. आखिरकार, पुलिस टीम ने उसे महारानी एन्क्लेव में ट्रेस किया, लेकिन वह वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया. इसके बाद वह अपना पता बदल कर ऊत्तम नगर के विकास नगर में रहने लगा.

आखिरकार, पुलिस को आरोपी के अपने परिजनों से मिलने के लिए विकास नगर आने की सूचना मिली. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर उसे उत्तम नगर के विकास नगर से दबोच लिया. उसकी पहचान, योगेश महाजन के रूप में हुई है. उसके कब्जे से स्नैच किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है और दिल्ली में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का

ABOUT THE AUTHOR

...view details