दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांव-कस्बों में भी होगी अब कोरोना टेस्टिंग, लॉन्च हुई मोबाइल लैब - कोरोना टेस्टिंग मोबाइल लैब लॉन्च

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मोबाइल लैब को लॉन्च किया. ये लैब कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी.

Union health minister harshvardhan launched mobile lab for corona testing
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

By

Published : Jun 18, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. वहीं रोजाना डेढ़ लाख से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट देश में हो रहे हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मोबाइल टेस्टिंग लैब को लॉन्च किया है. ये देश में अपनी तरह की पहले लैब होगी. इस लैब का इस्तेमाल कोरोना टेस्टिंग में किया जाएगा. साथ ही खास बात ये है कि ये लैब किसी भी जगह टेस्ट के लिए जा सकती है.

कोरोना के साथ HIV, टीबी का टेस्ट

जानकारी के मुताबिक इस कोरोना मोबाइल टेस्टिंग लैब के जरिए रोजाना 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से किए जाएंगे. वहीं 300 टेस्ट ELISA तकनीक से किए जाएंगे. साथ ही इस लैब से टीबी और HIV के भी कुछ टेस्ट किए जाएंगे. बता दें कि इस मोबाइल लैब को आधुकिन सुविधा से तैयार किया गया है.

700 लैब सरकारी

सरकार के अनुसार लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों में किया जाएगा, जहां लैब की सुविधा नहीं है. मोबाइल लैब अब गांव-कस्बों में कोरोना टेस्टिंग की सुविधा लोगों को देगी. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि फरवरी महीने में हमारे देश में सिर्फ एक ही लैब थी. लेकिन अब 953 लैब है. इनमें से 700 लैब सरकारी हैं, ऐसे में कोरोना टेस्टिंग देश में आसानी से हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details