नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में पिछले मंगलवार की रात दो छात्राओं से छेड़छाड़ और उनका अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस अभी तक चार आरोपियों में से सिर्फ दो को ही गिरफ्तार कर पाई है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं, मामले में गिरफ्तार अभिषेक और महावीर को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. जबकि पुलिस इनके दो फरार साथियों चेतन और अमित की तलाश कर रही है. एक सप्ताह बीत जाने बाद भी पुलिसके हाथ खाली है.
पुलिस अभी तक जेएनयू के छात्र समीर का पता भी नहीं लगा पाई है, जिससे मिलने के लिए ये लोग कैंपस आए थे. आरोपियों द्वारा बताया गया समीर के पते पर पुलिस पहुंची. वहां पता चला कि समीर नाम का कोई लड़का हॉस्टल में नहीं रहता है. वहीं महावीर ने कहा है कि चेतन उससे झूठ बोलकर कैंपस लाया था. उसने कहा था कि समीर उसका जानकार है उसी से मिलने जाना है.
अभिषेक और महावीर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे कैंपस गए थे. हालांकि छात्रा से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास की बात से इनकार किया है. आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने जेएनयू के मेन गेट के बाहर पीएचडी के छात्र की पिटाई की थी.