दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, घंटों चल रही लेट, यहां चेक करें लिस्‍ट - कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पड़ी कुंद

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार कुंद पड़ गई (trains running late due to dense fog) है. इसका नतीजा है कि गुरुवार को 14 ट्रेनें लेट चल रही हैं. यात्रियों कि सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है.

trains running late due to dense fog
trains running late due to dense fog

By

Published : Dec 29, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 10:55 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड और घने कोहरे के प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनों (train running late due to fog) की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो, इसके मद्देनजर ट्रेनों को कम रफ्तार पर चलाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से छूटने और आने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनें आज लेट हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज 14 ट्रेनें लेट चल रही है.

लेट चल रही ट्रेनें-

12801 पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट

12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट

02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 1 घंटे 45 मिनट

12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वांचल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट

14205 अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट

12391 राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी 1 घंटे 45 मिनट

14015 रक्सौल आनंद विहार सद्भावना 2 घंटे 45 मिनट

14207 प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत 1 घंटे 15 मिनट

12229 लखनऊ नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट

12557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे

12409 राजगढ़ निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट

12181 जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट

12723 हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट

12312 कालका हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है, जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोहरे से दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें लेट, ठंड से लोग परेशान

ठंड ने अब लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ा दी है. ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेनें 2 घंटे से 4 घंटे और कई ट्रेनें तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर दिखा घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई बेहद कम

Last Updated : Dec 29, 2022, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details