नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस जल्द ही गुमशुदा लोगों की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा शुरू करेगी. दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को सौंपी अपने स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि गुमशुदा लोगों की सूचना दिल्ली पुलिस की वेबसाइट के जरिए दर्ज की जाएगी.
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस तीन महीने में गुमशुदा लोगों की FIR एसएमएस, ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिये आनलाइन दर्ज करने की सुविधा शुरू करेगी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन शिकायत से मिली सूचना के आधार पर उसके लिए जांच अधिकारी मार्क कर दिया जाएगा. शिकायत जिस इलाके की होगी उस इलाके के थाने के SHO ये सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित शिकायत पर FIR दर्ज कराई जाए. इसके साथ-साथ शिकायतकर्ता को जांच की स्टेटस रिपोर्ट हर 24 घंटे में उसके मोबाइल पर दी जाएगी.
24 मई को कोर्ट ने दिया था निर्देश
पिछले 24 मई को हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वो गुमशुदा लोगों के मामले में एसएमएस, ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिये एफआईआर दर्ज करने की अनुमति देने पर विचार करे. जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संगीता धींगरा सहगल ने कहा था कि इससे समय की बचत होगी और जल्द जांच हो सकेगी.