दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में किन्नरों को मिला NGO का सहारा, संस्था ने बांटा राशन और दवाईयां

अनलॉक के चौथे चरण में भी पुरानी दिल्ली की टैलेंट संस्था लोगों की मदद कर रहा है. इतना ही नहीं, दिल्ली के तकिया काले खान इलाके में रहने वाले किन्नरों को भी संस्था ने राशन और दवाईयां बांटी.

talent organization NGO of old delhi helping transgender during unlock-4
किन्नरों की मदद के लिए आगे आई टैलेंट संस्था

By

Published : Sep 9, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन से लेकर अनलॉक-4 तक बेसहारा लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आया. इस दौरान पुरानी दिल्ली से एनजीओ टैलेंट संस्था समाज के ऐसे वर्ग की मदद कर रही है, जिसको पिछड़ा समझा जाता है. टैलेंट ग्रुप के अध्यक्ष इरशाद आलम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तकिया काले खान पर रहने वाले किन्नरों के बीच राशन और दवाईयों को वितरीत किया गया.

किन्नरों की मदद के लिए आगे आई टैलेंट संस्था

इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए किन्नरों ने अपना दर्द बयान किया. इसी कड़ी में पल्लवी ने कहा कि हम मांग कर खाने वाले है. रोजाना मांगते है, उसी से घर चलता है. इन दिनों हालात बहुत खराब है, लेकिन फिर भी हम जाते है तो कुछ तो मिल जाता है. वहीं कुछ का इंतजाम एनजीओ वाले कर देते है.

वहीं चाहत ने कहा के कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन में हालात बहूत खराब हो गए थे. खाने-पीने का कोई बंदोसबस्त नहीं था. ऐसे मुश्किल समय मे सामाजिक संस्थाओं ने ही हमारी मदद की. चाहत ने बताया कि लॉकडाउन से अब तक सरकार की ओर से हमे कोई मदद नहीं मिली है, लेकिन फिर भी हम पूरे देश के लिए दुआ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details