नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लोग स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सुबह-शाम पार्क जाते हैं. यहां व्यायाम और योगा करने के साथ-साथ ट्रैक पर वाकिंग करके पसीना निकालने का प्रयास करते हैं. आमतौर पर कई बार पार्क में बने ट्रैक पर उम्रदराज लोग यह महिलाएं फिसल जाती हैं. उन्हें चोट भी लग जाती है.
इससे बचाव के लिए दिल्ली सरकार की पहल पर नांगलोई में स्थानीय विधायक द्वारा सिंथेटिक ट्रैक लगवाया जा रहा है. रंग बिरंगा ट्रैक होने से जहां पार्क की सुंदरता बढ़ जाती है वहीं दूसरी तरफ लोगों को सुबह-शाम वॉक करने में आसानी भी होती है. विधायक राघवेंद्र शौकीन ने बताया कि नांगलोई विधानसभा में इस तरह का प्रयास जारी है. इससे पहले पश्चिम विहार के पार्क में भी सिंथेटिक ट्रैक लगाया जा चुका है. उनका दावा है कि इस ट्रैक पर वॉक करने से एक तो फिसलने का डर बिल्कुल ही खत्म हो जाता है.