नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में ऊर्जा निगम द्वारा बकाया वसूलने की कवायद तेज हो गई है. आज सोमवार से बकाया भुगतान की पीवीवीएनएल से रोजाना जोन वार समीक्षा की जाएगी. दरअसल गाजियाबाद में तीनों जोन पर ऊर्जा निगम का 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. बकाया वसूल करने के लिए बकायादार उपभोक्ताओं को लगातार कॉल किए जा रहे हैं. साथ ही शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी ऊर्जा निगम के कर्मचारी बिल वसूल नहीं कर पा रहे हैं.
पीवीवीएनएल द्वारा बकाया भुगतान वसूल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य पूरा न होने की स्थिति में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. बकाया वसूल करने के लिए ऊर्जा निगम एंटी थेफ्ट पुलिस की भी मदद ले रही है. सबसे ज्यादा बकाया जोन दो पर है, जहां पर मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी के ज्यादातर देहात क्षेत्र है. जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को लगातार बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिल वसूली करने वाली टीम का विरोध किया जा रहा है. अब एंटी थेफ्ट पुलिस बल की मदद लेकर बकाया वसूली की जाएगी.