दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बकाया वसूलने के लिए ऊर्जा निगम का विशेष अभियान, मुख्यालय से रोज होगी समीक्षा

Special campaign of Energy Corporation: गाजियाबाद में तीनों जोन पर ऊर्जा निगम का 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. बकाया वसूल करने के लिए बकायादार उपभोक्ताओं को लगातार कॉल किया जा रहा है. रोजाना बकाया वसूली की समीक्षा की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 2:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में ऊर्जा निगम द्वारा बकाया वसूलने की कवायद तेज हो गई है. आज सोमवार से बकाया भुगतान की पीवीवीएनएल से रोजाना जोन वार समीक्षा की जाएगी. दरअसल गाजियाबाद में तीनों जोन पर ऊर्जा निगम का 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है. बकाया वसूल करने के लिए बकायादार उपभोक्ताओं को लगातार कॉल किए जा रहे हैं. साथ ही शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी ऊर्जा निगम के कर्मचारी बिल वसूल नहीं कर पा रहे हैं.

पीवीवीएनएल द्वारा बकाया भुगतान वसूल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य पूरा न होने की स्थिति में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. बकाया वसूल करने के लिए ऊर्जा निगम एंटी थेफ्ट पुलिस की भी मदद ले रही है. सबसे ज्यादा बकाया जोन दो पर है, जहां पर मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी के ज्यादातर देहात क्षेत्र है. जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को लगातार बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिल वसूली करने वाली टीम का विरोध किया जा रहा है. अब एंटी थेफ्ट पुलिस बल की मदद लेकर बकाया वसूली की जाएगी.

आपको बता दें कि जोन एक पर 100 करोड़, जोन दो पर 250 करोड़ और जोन तीन पर 60 करोड़ रुपए की धनराशि बकाया है. बकाया वसूली के लिए जोन के अनुसार उपभोक्ताओं को तगादा कॉलिंग की जा रही. अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर महीने के अंत तक लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम ने जियो टैगिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने के लिए शिविर किया आयोजित, ऐसे करें अपनी प्रॉपर्टी को जियो टैग

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details