नई दिल्लीः नजफगढ़ पुलिस टीम ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बटनदार चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान शकीर के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के राणा जी एन्क्लेव का रहने वाला है.
नजफगढ़ः चोरी के मोबाइल और चाकू के साथ एक स्नैचर गिरफ्तार - DCP Santosh Kumar Meena
नजफगढ़ पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. गिरफ्तार बदमाश की पहचान शकीर के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल कुलवंत पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोको-टोको स्कीम के तहत चेकिंग के लिए रोका. तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.
पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह मोबाइल नजफगढ़ इलाके से ही छीना था, जिसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एक मामले का खुलासा हुआ है और अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.