नई दिल्ली:दिल्ली की उपनगरी द्वारका की व्यस्ततम सड़क नंबर 202 पर बहता सीवर का गंदा पानी, पिछले कुछ समय से स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं, इसके बावजूद यह समस्या जस की तस है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि द्वारका की मुख्य सड़क पर कितना पानी भरा हुआ है. सड़क की ये हालात तब है, जब बारिश नहीं हो रही है. अब अंदाजा लगा सकते हैं कि जब बारिश होती होगी तो यहां के हालात कैसे होते होंगे. निश्चित ही बिना बारिश के इतनी वाटर लॉगिंग यहां पर है, तो बारिश के बाद ये पूरी सड़क पानी से पूरी तरह डूबी नजर आती होगी.
द्वारका की मुख्य सड़क होने के कारण हर दिन हजारों लोगों का स्वागत, सड़कों और फैले सीवर के गंदे पानी से होता है. सड़कों पर पिछले कुछ समय से जमा सीवर के इस गंदे पानी से लोगों को यहां के गड्ढों का पता नहीं चल पाता है, जिस कारण अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां भी इसमें फंसती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षा भारती स्कूल के कोने से लेकर दादा देव मंदिर तक सड़क पर इसी तरह सीवर का गंदा पानी जमा है, जिससे होकर लोग आवागमन करने को मजबूर हैं.