नई दिल्लीः देशव्यापी लॉकडाउन-3 की घोषणा हो चुकी है. वहीं रमजान का पाक पवित्र-महीना भी चल रहा है. लॉकडाउन के शुरुआत से ही लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. ये सिलसिला रमजान में भी जारी है. रमजान में रोजेदारों के लिए विशेष तौर पर सेहरी और इफ्तार का इंतजाम किया जा रहा है.
'रोजाना 800 लोगों के लिए सेहरी-इफ्तार का किया जाता है इंतजाम' - Nizamuddin
रमजान और लॉकडाउन को देखते हुए निजामद्दीन में 800 लोगों के लिए रोजाना सेहरी और इफ्तार का इंतजाम किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से रोजाना क्वारंटीन सेंटर भी खाना भेजा जाता है.
इसी कड़ी में निजामुद्दीन के कुछ लोगों की ओर सेगरीब-जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाई जा रही है. निजामुद्दीन में रहने वाले मुफ्ती कासिम ने बताया कि जब से देश में लॉकडाउन हुआ है तभी हजरत निजामुद्दीन बस्ती और निजामुद्दीन वेस्ट की ओर से जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
अब रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में सुबह सेहरी और शाम को इफ्तार का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इफ्तार में वेज चावल और सेहरी में सालन रोटी बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि रोजाना 800 लोगों के लिए सुबह शाम ये भोजन बनाया जा रहा है.