नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार को विश्वकप का 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के लिए नॉर्थ दिल्ली जिले की पुलिस को भी लगाया गया है, ताकि यहां पुलिसकर्मियों की कमी के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो. मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के दो किलोमीटर के दायरे में दायरे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है.
इसलिए भी बढ़ाई गई सुरक्षा:सूत्रों के अनुसार, इजराइल और फिलस्तीन की जंग के मद्देनजर भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज में इजराइली मंदिर खम्बात हाऊस के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहाड़गंज और करोल बाग इलाके में गेस्ट हाउस और होटलों के मालिकों, मैनेजरों और इनकी यूनियनों से मिलकर इनके बारे में जानकारी ली गई है, जिनका एक रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.
यातायात व्यवस्था भी की गई पुख्ता:भारत और अफगानिस्तान के बीच हो रहे मैच के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को भी पुख्ता किया है. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मैच के दौरान दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे के बीच सफर करने वाले लोगों को इन मार्गों का का प्रयोग करने से बचने की एडवाइजरी जारी की गई है. दरअसल, मैच शुरू होने और खत्म होने के बाद जब दर्शक स्टेडियम में आ जा रहे होंगे तो सड़क पर अधिक भीड़ रहेगी. इसीलिए इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रोका गया है.