नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने ऑफिशियल टवीटर हैंडल से एक वीडियो टवीट करते हुए आक्रामक तरीके से चुनावी कैंपेन की शुरुआत की है. जिसे लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
PM मोदी अपने प्रचार विडियो में खुलेआम सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं- AAP - संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने लिखा है कि चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रचार विडियो में खुलेआम सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें.
PM मोदी अपने प्रचार विडियो में खुलेआम सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं- AAP
बता दें कि बीजेपी ने अपने ऑफिशियल टवीटर हैंडल से एक वीडियो टवीट किया था. जिसमें 'मैं भी चौकीदार हूं' का नारा दिया था. साथ ही उसमें सेना के शौर्य को भी दिखाया गया है. जिसे लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.
उन्होंने लिखा है कि चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रचार विडियो में खुलेआम सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें.