Delhi NCR Pollution: हवा की सेहत में सुधार, फिर भी AQI खराब कैटेगरी में बरकरार - delhi ncr latest news
दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका आनंद विहार दर्ज किया गया, जहां का एक्यूआई 371 के स्तर पर पहुंच गया. इसके बावजूद एक्यूआई खराब कैटेगरी में ही बरकरार है.
pollution level increased in delhi ncr
By
Published : Jan 20, 2023, 12:31 PM IST
नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में शुक्रवार को थोड़ा सुधार दर्ज किया गया. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 260 दर्ज किया गया है, वहीं गाजियाबाद और नोएडा का प्रदूषण स्तर भी खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया है.
दिल्ली के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर
242
शादीपुर
343
डीटीयू दिल्ली
245
आईटीओ दिल्ली
278
सिरिफ्फोर्ट
256
मंदिर मार्ग
278
आरके पुरम
267
पंजाबी बाग
265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
256
नेहरू नगर
324
द्वारका सेक्टर 8
283
पटपड़गंज
273
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज
279
अशोक विहार
260
सोनिया विहार
276
जहांगीरपुरी
278
रोहिणी
246
विवेक विहार
313
नजफगढ़
200
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
289
नरेला
261
ओखला फेस टू
272
बवाना
262
श्री औरबिंदो मार्ग
266
आनंद विहार
371
IHBAS दिलशाद गार्डन
219
गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर-
गाजियाबाद के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा
260
इंदिरापुरम
187
संजय नगर
213
लोनी
215
नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर-
नोएडा के इलाके
वायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62
276
सेक्टर 125
236
सेक्टर 1
202
सेक्टर 116
236
Air quality Index की श्रेणी:एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
(PM) 2.5 और (PM) 10 की बढ़ोतरी: वरिष्ठ सर्जन डॉ बीपी त्यागी बताते हैं कि हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 समेत कई प्रकार की गैस (सल्फरडाइऑक्साइड, कार्बनडाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड) की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो जाती है. पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 और (PM) 10 नाक के रास्ते होते हुए साइनस (Sinus) में जाते हैं. साइनस द्वारा बड़े पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर कर लिया जाता है जबकि छोटे कण फेफड़ों के आखरी हिस्से (Bronchioles) तक पहुंच जाते हैं.
Sinusitis और Bronchitis का खतरा:डॉ त्यागी के मुताबिक पार्टिकुलेट मैटर साइनस में जब अधिक मात्रा में इकट्ठा होते हैं तब साइनोसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ जाता है. जब यह कण फेफड़ों के आखिरी हिस्से तक पहुंचते हैं तो उससे ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) का खतरा बढ़ जाता है. ब्रोंकाइटिस के चलते शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे कि शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर कई प्रकार की परेशानी सामने आती है.