नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बाकी है, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जनता का समर्थन हासिल करने के लिए जान झोंक दी है. दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गली कासिम जान पहुंची.
'पूर्व विधायक के मुकाबले अच्छा काम'
स्थानीय निवासी ने बताया कि विधायक द्वारा क्षेत्र में पानी के लिए पाइप लाइन डलवाई गई और सीवर लाइन भी दुरुस्त करवाई जा चुकी है. क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की स्थिति में भी सुधार आया है. लोगों का कहना था कि पूर्व विधायक हारून यूसुफ के मुकाबले विधायक इमरान हुसैन ने क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है.
हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या बिजली के तारों का फैला हुआ जाल है जो कि अभी तक उनके विधायक सुलझाने में सफल नहीं हुए हैं.
आम आदमी पार्टी ने बल्लीमारान से अपने विधायक इमरान हुसैन को दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने यहां से अपने दिग्गज नेता हारून यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है, बल्लीमारान से लता सोडी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.