दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सालों पुराने मामलों के दो भगौड़े को पुलिस ने दबोचा - भगौड़ों के बारे में जानकारियां

नई दिल्ली के द्वारका जिले में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि यह दोनों ही कई सालों से फरार चल रहे थे और लगातार अपना ठिकाना बदल कर रह रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 23, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले के पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो भगौड़ों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान, जयवीर सिंह बग्गा और इसराइल के रूप में हुई है. ये यूपी के रामपुर और बरेली के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, भगौड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एएसआई देवेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मुकुल और कॉन्स्टेबल कुलवंत की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियां निकाल रही थी. इसी क्रम में उन्हें द्वारका कोर्ट द्वारा भगौड़ा घोषित दो भगौड़ों, जयवीर सिंह बग्गा और इसराईल के बारे में जानकारी मिली. सूत्रों ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए यूपी के बरेली में रह रहे हैं. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम बरेली पहुंची जहां लोकल इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर छापा मार कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रायल के दौरान सजा से बचने के लिए वो अपने घर से फरार हो गए थे और लगातार अपना ठिकाना बदल कर रह रहे थे. जांच में दोनों आरोपियों के क्रमशः छावला और नजफगढ थानों में दर्ज अलग-अलग मामलों में भगौड़ा घोषित किये जाने का पता चला. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: AATS स्टाफ ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, चार मोटरसाइकिल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details