दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pink Booth in Noida महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा पिंक बूथ - नोएडा में महिलाओं की समस्या

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा और अधिकार के लिए पिंक बूथ की सौगात दी गई है. कमिश्नर द्वारा नोएडा के थाना फेज 2 के गेझा में और नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के बरौला में पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया. Pink Booth For Women In Noida

Pink booth opened under Safe City Project
सेफ सिटी परियोजना के तहत खुला पिंक बूथ

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:18 PM IST

सेफ सिटी परियोजना के तहत खुला पिंक बूथ

नई दिल्ली /नोएडा : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा और अधिकार के लिए पिंक बूथ की सौगात दी गई है. कमिश्नर द्वारा नोएडा के थाना फेज 2 के गेझा में और नोएडा के थाना 49 क्षेत्र के बरौला में पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया. इस पिक बूथ के माध्यम से महिलाएं निःसंकोच अपनी बातों को महिला पुलिसकर्मियों के समक्ष रख सकेंगी.

आमतौर पर महिलाएं कमिश्नरी में होने वाली घटनाओं के बाद अपनी बातों को पुरुष पुलिसकर्मी के सामने रखने में संकोच करती थी. पर अब इस बूथ के खुल जाने से वह आसानी से अपनी बातों को रख सकेंगी. इसके साथ ही इस पिंक बूथ में जितनी भी तैनाती होगी वो सभी महिलाएं होंगी. इन दो नए पिंक बूथों को मिलाकर अब कमिश्नरी में कुल 6 पिंक बूथ खुल गए हैं. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जरूरत के अनुसार आगे अन्य पिंक बूथ और भी खोले जाएंगे.

सेफ सिटी परियोजना के तहत खुला पिंक बूथ

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दो पिंक बूथ की सौगात महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि सेफ सिटी परियोजना के तहत ये पिंक बूथ खोले जा रहे हैं. इस पिंक बूथ के माध्यम से कामकाजी महिलाओं, स्कूल जाती बच्चियों, बाजार जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा कवच के रूप में आश्रय देने के रूप में पिंक बूथ कारगर साबित होगा.

सेफ सिटी परियोजना के तहत खुला पिंक बूथ

उन्होंने कहा कि कमिश्नरी में चलने वाली स्वयं सिद्ध, एंटी रोमियो टीम सहित अन्य महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी कार्य योजना इन्हीं पिंक बूथ से संचालित की जाएगी. यहां हर महिला और लड़की की सभी तरह की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका तत्काल निस्तारण भी किया जाएगा. आने वाले समय में पिंक बूथ को मिश्रित पुलिस चौकी के रूप में क्रियाशील किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को इसका लाभ मिल सके. महिलाओं से संबंधित जागरूकता और उनके अधिकार को लेकर इस पिंक बूथ के माध्यम से आगे बढ़ने का काम भी क्रियान्वित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :स्विस महिला की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस कराएगी आरोपी का साइको एनालिसिस टेस्ट

ये भी पढ़ें :अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details