नई दिल्ली:द्वारका जिले के ऊत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग कि वारदातों में लिप्त दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सदाम उर्फ कलमा और विशाल उर्फ याशिरो के रूप में हुई है. ये ऊत्तम नगर और बिंदापुर इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इलाके में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एसीपी डाबड़ी और एसएचओ ऊत्तम नगर राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रशांत और कॉन्स्टेबल सुधीर की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी.
इसी कड़ी में पुलिस टीम हस्तसाल के जिंदल प्रॉपर्टी के पास थी. तब उनकी नजर दो लोगों पर पड़ी जो भाग रहे थे और उनके पीछे काफी लोग दौड़ रहे थे और जब भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया तो उनकी पिटाई शुरू कर दी. तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई और भीड़ को शांत करवाया. उन्होंने देखा कि उनकी बाइक भी पास में ही गिरी पड़ी थी.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों झपटमार हैं और एक महिला का पर्स छीन कर भाग रहे थे. इसी दौरान महिला भी वहां पहुंच गयी, जिन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दोनों बदमाश मोबाइल सहित उनका पर्स छीन कर भागे थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला. उनकी तलाशी में महिला के पर्स सहित मोबाइल और अन्य डॉक्युमेंट्स बरामद किए गए. जबकि, बाइक के डिटेल की जांच में जनकपुरी थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.