नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पैदल राहगीरों के लिए चलना काफी मुश्किल हो रहा है. पैदल यात्रियों के लिए कई मार्गों पर चलने लायक फुटपाथ नहीं हैं. वहीं, जिन मार्गों पर फुटपाथ हैं भी, वहां उन पर अतिक्रमण हो रखा है. इसी वजह से पैदल यात्रियों को फुटपाथ की बजाय सड़क पर ही चलना पड़ता है. इससे उनकी जान को खतरा रहता है. फुटपाथ की कमी या उन पर किए गए अतिक्रमण के कारण राजधानी दिल्ली में पिछले साल सड़क हादसों में 629 लोगों की जान गई थी.
दिल्ली सरकार की सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं यातायात के लिए काम करने वाले एनजीओ ट्रैक्स के अध्यक्ष अनुराग कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दिल्ली में सड़क पार करना और सड़क के किनारे चलना खतरे से खाली नहीं है. राजधानी में तमाम सुविधाओं में बावजूद सड़क हादसों में सर्वाधिक राहगीरों की मौत हो रही है. इसका कारण यह है कि हमारे देश में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाते समय पैदल यात्रियों का ध्यान ही नहीं रखा जाता है. विभिन्न सिविक एजेंसियां सड़क, फ्लाईओवर आदि बनाते समय सिर्फ यातायात का ध्यान रखते हैं. पैदल यात्री हमेशा से उपेक्षित रह जाता है. सड़क हादसों में राहगीरों की मौत का सबसे बड़ा कारण उनके लिए सुरक्षा इंतजाम नहीं होना है. उनके लिए न तो सड़क पार करने की उचित व्यवस्था है और न ही सड़क पर चलने के लिए लगातार फुटपाथ हैं. रात में कई जगह अंधेरा होने के चलते भी राहगीर हादसों का शिकार हो जाते हैं.
"पैदल चलने वालों के लिए सड़कों पर पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर न होने के कारण पैदल यात्रियों की मौतें होती हैं. पिछले दो साल के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों में मरने वाले लोगों में 47 से 50 प्रतिशत तक पैदल यात्री होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पैदल यात्रियों को लगातार फुटपाथ नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से उन्हें सड़क पर चलना पड़ता है. नियम के अनुसार हर 500 मीटर पर पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करने की व्यवस्था होनी चाहिए. यह चाहे फुटओवर ब्रिज के रूप में हो, सब वे के रूप में हो या फिर ट्रेफिक लाइट वाले जेबरा क्रॉसिंग के रूप में. लेकिन सड़क बनाते समय इस नियम का पालन नहीं हो रहा है. यूटीपैक को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी प्रोजेक्ट पास करते समय इन नियमों का पालन जरूर किया जाए.
- सी वेल मुरुगन, चीफ साइंटिस्ट (ट्रैफिक इंजिनियरिंग), सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट"
होनी चाहिए ये व्यवस्था: